लखीमपुर खीरी: राजपूत करणी सेना ने सपा राज्यसभा सांसद का फूंका पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। राजपूत करणी सेना ने राणा सांगा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट गेट पर सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। एसपी को ज्ञापन देकर सपा राज्यसभा सांसद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

राजपूत करणी सेना के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट गेट पर एकत्र हुए। सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी संकल्प शर्मा को ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामजी लाल ने क्षत्रिय शिरोमणि राणा सांगा को गद्दार बोलकर अपमानित किया है। 

इससे हिंदू समाज को मानसिक रूप से भारी पीड़ा हुई है। उन्होंने आरोपी सपा राज्यसभा सांसद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: जिओ के 4जी टॉवर पर चोरों ने बोला धावा...चुरा ले गए केबिल

संबंधित समाचार