पीलीभीत: बच्ची के साथ बैठा युवक नजर आया संदिग्ध, लोगों ने जमकर की पिटाई

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पूरनपुर,अमृत विचार: एक बच्ची के साथ पार्क में बैठे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पीटते हुए कोतवाली ले गए। अनहोनी की आशंका जताते हुए उसे पुलिस के हवाले करते हुए कार्रवाई की मांग की।

थाना घुंघचाई के एक गांव का रहने वाला युवक मंगलवार देर शाम कस्बे की एक पार्क में बच्ची के साथ बेंच पर बैठा हुआ था।

परिजनों ने बच्ची के साथ अंजान युवक बैठे देखा तो वह घबरा गए। अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजन सहित आस पड़ोस के कई लोग पार्क में पहुंचे और युवक को पकड़ लिया।

बच्ची के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए भीड़ ने युवक को जमकर पीटा। यही नहीं लोग उसे पीटते हुए कोतवाली ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया।

क्राइम इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक छोटी बच्ची के साथ पार्क में बैठा हुआ था। अनहोनी की आशंका जताते हुए उसे पकड़ लिया। युवक से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गुटबाजी का दिखा असर, नगरपालिका की बोर्ड बैठक में हंगामा...हुई नोकझोंक

संबंधित समाचार