Barabanki News : जंगल में मिला अज्ञात युवती का शव हत्या की आशंका

Barabanki News : जंगल में मिला अज्ञात युवती का शव हत्या की आशंका

बाराबंकी, अमृत विचार : रामनगर थाना क्षेत्र के जंगल में बुधवार दोपहर एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने युवती की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। सूचना पर पुलिस व फारेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। 

जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास बाराबंकी-गोंडा हाईवे से ग्राम लहड़रा जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे स्थित जंगल में चरवाहे पशु चरा रहे थे। इस दौरान वहां से तेज दुर्गंध उठने पर जब चरवाहों ने पास जाकर देखा तो नीली जीन्स और लाल फूलों वाली सफेद फ्रॉक पहनी करीब 18 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिला। शव पुराना था और उस पर कीड़े रेंग रहे थे। वहीं चेहरा भी क्षत विक्षत पाया गया। शव मिलने की खबर से हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत और कोतवाल अनिल कुमार पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवती की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद जिला मुख्यालय भेज दिया है। ग्रामीणों ने युवती की हत्या कर शव जंगल में फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आसपास के क्षेत्रों में युवती की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-Barabanki News : सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा मनाएगी उत्सव