VDO Exam पास कराकर नियुक्ति के नाम पर ऐंठे 25 लाख,आयोग में मजबूत सेटिंग का झांसा देकर फंसाया फिर Whatsapp पर भेजी फर्जी चयन लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वीडीओ परीक्षा में पास कराकर नियुक्ति कराने का झांसा देकर जालसाज ने चंद्रभूषण चौबे से 25 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपित ने फर्जी चयन की लिस्ट व्हाट्सएप पर भेजी थी। यूपीएसएसएससी का परिणाम आने पर चयन नहीं होने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने धमकाया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर गोमतीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बलिया निवासी चंद्रभूषण चौबे ने बताया कि यूपीएसएसएससी की वीडीओ परीक्षा के लिए फार्म भरा था। वर्ष 2024 में उनकी मुलाकात लखनऊ में विवेक खण्ड-1 निवासी अनुराग यादव से हुई। बातचीत में चंद्रभूषण ने वीडीओ परीक्षा का फार्म भरने की बात कही। इसपर आरोपी ने उन्हें बताया कि उनकी आयोग में मजबूत सेटिंग है। अगर चयन कराना हो तो बताना। 25 लाख खर्च होंगे, लेकिन नौकरी पक्की होगी। आरोपी की चिकनी चुपड़ी बातों में फंसे चंद्रभूषण ने परिवार वालों को सारी बात बताई। फिर नौकरी के बदले 25 लाख रुपये अनुराग के बताए आईसीआईसीआई बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।

कुछ दिन बाद चयन सूची जारी होने पर पीड़ित चंद्रभूषण का नाम नहीं आया। संपर्क करने पर आरोपी ने आश्वासन दिया। कुछ दिन बाद आरोपी ने चयन सूची का स्क्रीनशॉट चंद्रभूषण को भेजा। लिस्ट में नाम देख कर पीड़ित को शक हुआ। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे। इसपर आरोपी ने रुपये लौटाने के बदले बीकेटी रैथा रोड पर एक जमीन दिखाई। जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई गई। आरोपी ने कहा कि तुम 5 लाख और देकर जमीन ले लो।

चंद्रभूषण इसके लिए भी राजी हो गए। लेकिन आरोपित ने रजिस्ट्री नहीं की। दबाव डालने पर चेक दिया, जो बाउंस हो गया। पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी से मुलाकात कर शिकायत की। शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर गोमतीनगर पुलिस ने अनुराग यादव के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी,।अमानत में खयानत, गाली-गलौज और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें: हिंदू होकर नमाज पढ़ रहे, अपने धर्म के साथ धोखा! सपा विधायक के वीडियो पर हमलावर भाजपा विधायक

संबंधित समाचार