Bareilly: 'प्रेमिका ने बर्बाद कर दिया, अब जीना नहीं चाहता', छत पर चढ़कर प्रेमी ने की आत्महत्या की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली जिले के आंवला थाना सिरौली क्षेत्र में युवक ने छत पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की। किसी तरह पुलिस ने समझाकर उसे नीचे उतारा। युवक के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है, जिससे वह आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था।

क्या है पूरा मामला?
ब्योधन खुर्द गांव में एक प्रेम प्रकरण ने उस समय गंभीर रूप ले लिया, जब प्रेमिका से परेशान एक युवक ने अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की। संदीप सागर नाम का यह युवक, तमंचा लेकर अपने घर की छत पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। 

जानकारी के मुताबिक, संदीप का गांव की ही एक युवती के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। कुछ समय पहले दोनों ने घर से भागने का फैसला किया, लेकिन युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जमानत पर छूटने के बाद संदीप को न सिर्फ सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा, बल्कि परिवार वालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया। प्रेमिका से भी उसकी दूरी बढ़ती गई, जिसके चलते वह अवसाद में चला गया।

घटना वाले दिन संदीप ने तमंचा लिया और छत पर चढ़ गया। उसने कनपटी पर तमंचा तानते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया कि वह अब जीना नहीं चाहता। सूचना मिलते ही सिरौली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

चार घंटे की मशक्कत के बाद उतरा नीचे
पुलिस और आसपास के ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक संदीप को समझाने की कोशिश की। इस दौरान उसकी भावनाओं को शांत करने और उसे नीचे उतारने के लिए तमाम कोशिशें की गईं। आखिरकार, संदीप का गुस्सा और निराशा कम हुई और वह छत से नीचे उतर आया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और तमंचा बरामद कर लिया।

प्रेमिका ने बर्बाद कर दिया
हिरासत में लेने के बाद संदीप ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका ने उसका जीवन तबाह कर दिया है। उसने कहा, "मैं उसके लिए सब कुछ छोड़ चुका था, लेकिन अब न मेरे पास परिवार है, न प्यार।" पुलिस ने संदीप के खिलाफ अवैध हथियार रखने और आत्महत्या की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

पुलिस की कार्रवाई जारी
थाना सिरौली के प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि संदीप के पास तमंचा कहां से आया। 

यह भी पढ़ें- Bareilly: आठ साल में डकैती में 83 और लूट में 90 प्रतिशत की कमी

संबंधित समाचार