Bareilly: आठ साल में डकैती में 83 और लूट में 90 प्रतिशत की कमी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली पुलिस शासन की मंशा के अनुरूप काम कर रही है। इसकी वजह से अपराध में काफी कमी आई है। पिछले आठ साल में डकैती में 83 प्रतिशत और लूट में 90 प्रतिशत की कमी आई है। इसके अलावा शस्त्र चोरी में शत प्रतिशत, हत्या में 37 प्रतिशत, दहेज हत्या में 23 प्रतिशत, गैर इरादतन हत्या में 48 प्रतिशत, हत्या की कोशिश में तीन प्रतिशत, बलवा में 16 प्रतिशत और गो हत्या में 84 प्रतिशत की कमी आई है।

इसके अलावा जिले में 261 मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिसमें 768 अपराधियों को पकड़ा जा चुका है। इनमें से 189 अपराधियों को गोली लगी और तीन अपराधी मारे गए। पूरे जिले में 562 अपराधियों की नई हिस्ट्रीशीट खोली गई। जिसमें सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीट बारादरी में 45, शेरगढ़ में 35, बहेड़ी में 32, सिरौली में 29 और आंवला में 28 खोली गई हैं। 

इसके अलावा 156 गैंग में गोकशी के 56, लूट के 34, डकैती के 18 और मादक पदार्थों की तस्करी के पंजीकृत हैं। जिनमें कुल 736 सदस्य पंजीकृत हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस शासन की मंशा के अनुरूप काम कर रही है। जिसका नतीजा है कि जिले में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा है। आगे भी इसी तरह से काम होता रहेगा।

संबंधित समाचार