बाराबंकी: सीतापुर से गायब शिक्षक की बाइक, जूते और पर्स नहर किनारे मिले, आत्महत्या की आशंका...तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

निंदूरा/बाराबंकी: अमृत विचार। पत्नी से झगड़े पर अपने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से गायब सीतापुर के निजी कॉलेज में शिक्षक की बाइक, पर्स, जूते बड्डूपुर थाना क्षेत्र में एक नहर किनारे मिले, पर एसडीआरएफ की घंटों तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चला। नहर में कूदकर आत्महत्या की आशंका पर उसकी तलाश की जा रही है। बुधवार को वीडियो कॉल पर उसने बच्चों से अब घर न लौटने की बात कही थी। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, सीतापुर जनपद थाना महमूदाबाद अंतर्गत पांडेय टोला मजरे पैंतेपुर निवासी नवनीत पांडेय महमूदाबाद स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। शिक्षक के भाई विनीत ने बताया कि 20 मार्च को नवनीत की किसी बात को लेकर पत्नी अंकिता से विवाद हो गया था। पत्नी ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसके बाद से नवनीत अचानक लापता हो गए थे। पुलिस ने पड़ताल की तो उनकी लोकेशन कभी मथुरा तो कभी प्रयागराज मिली।

मंगलवार को कॉलेज की ओर से मोबाइल खुलने पर पत्नी की बात नवनीत से कराई गई, नवनीत ने जल्द वापस लौटने को कहा लेकिन बुधवार शाम को नवनीत ने पत्नी अंकिता के मोबाइल फोन पर वीडियो कॉलिंग कर पत्नी व बच्चों से बात की और कहा कि गुडबाय बेटा, अब कभी घर नहीं आएंगे। इसके बाद नहर दिखाई दी और फोन बंद हो गया। 

WhatsApp Image 2025-03-27 at 18.55.11_88ce1aaf

लोकेशन के आधार पर भाई विनीत पुलिस को खबर करने के बाद खोजते हुए भगौली स्थित शारदा नहर पर पहुंचे, जहां पर शिक्षक की बाइक, हेलमेट, जूते रखे मिले। वहीं बाइक की डिग्गी में पर्स रखी मिली, जिसमें आधार कार्ड व करीब चार हजार रुपए थे। छोटे भाई ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बड्डूपुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शिक्षक को नहर में तलाश के प्रयास किए लेकिन कोई पता नहीं लग सका। जिस पर थानाध्यक्ष ने लखनऊ से एसडीआरएफ टीम बुलाई, जो गुरुवार को देर शाम तक टीम नहर में तलाश करती रही लेकिन शिक्षक का पता नहीं चला। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ टीम शिक्षक की नहर में तलाश कर रही है। उसके नहर में कूदने की आशंका है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: विदेश भेजने के नाम पर ढाई लाख की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की FIR

संबंधित समाचार