शिक्षा विभाग की ईमेल पर कर सकते हैं अभिभावक शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: अब अभिभावक निजी स्कूलों के विरुद्ध अपनी शिकायत ईमेल आईडी में भेज सकते हैं। जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टम्टा ने आदेश जारी कर बताया कि अभिभावक फीस, किताबों की कीमत और अन्य कोई शिकायत शिक्षा विभाग की ओर से जारी किये गए ईमेल आईडी [email protected] और [email protected] पर भेज सकते हैं। अभिभावकों की ओर से प्रत्येक शिक्षा सत्र में मनमानी फीस वसूलने और बढ़ोत्तरी करने, महंगी किताबें खरीदने को बाध्य करने, ड्रेस कोड सहित कई अन्य शिकायतें मिलती हैं।

आगामी 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। इस बार भी सत्र शुरू होने से पहले एक बार फिर से अभिभावकों की शिकायतें सामने आ रही थीं। जिस पर बीती गुरुवार को प्रशासन और शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों के साथ बैठक की। जिसमें फीस, किताबों, आरटीई में मानकों के अनुसार प्रवेश दिये जाने, निजी स्कूलों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और खंड शिक्षाधिकारी तारा सिंह ने समस्त निजी स्कूलों से सीबीएसई और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने को कहा। फीस बढ़ोत्तरी करने से पहले खुली बैठक अनिवार्य कर दी गई है। 

संबंधित समाचार