Bareilly: आंवला में मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतरे...बिशारतगंज से इफको जाने वाली लाइन पर हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। बिशारतगंज से इफको आंवला को जानी वाली रेल लाइन पर शुक्रवार-शनिवार की देर रात मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गए। हालांकि हादसा जिस लाइन पर हुआ उसका इस्तेमाल केवल इफको फैक्ट्री के अंदर आवाजाही के लिए होता। लिहाजा किस प्रकार से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

मालगाड़ी के लोको पायलट जितेंद्र कुमार के मुताबिक वह मालगाड़ी को 2 बजकर 14 मिनट पर बिशारत गंज स्टेशन से लेकर चले थे। करीब 2 बजकर 35 मिनट पर इफको के अंदर ट्रेन ले जाने से पहले उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि मालगाड़ी बेपटरी हुई है तो उन्होंने ब्रेक लगाकर रोका। ट्रेन से उतरकर देखा तो 42 वैगन और एक ब्रेकवॉन की मालगाड़ी चार हिस्सों में बंट चुकी थी। इंजन से दसवां, ग्यारहवां, बारहवां और तेरहवां वैगन अलग-अलग हो गए। मालगाड़ी को खाद लोडिंग के लिए फैक्ट्री के अंदर ले जाया जा रहा था। उधर जानकारी मिलने के बाद तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एडीआरएम मुरादाबाद पारितोष गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। अब इस मामले में रेल अधिकारियों की तरफ से ज्वाइंट नोट तैयार किया जा रहा है। संयुक्त रिपोर्ट बनाकर मुरादाबाद भेजी जाएगी। 

308

कई जगह ट्रैक क्षतिग्रस्त
दरअसल बिशारतगंज से इफको आंवला को जाने वाली रेल लाइन एक प्राइवेट साइडिंग है। करीब सात से आठ किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के बीच हादसे के बाद कई करीब छह किमी तक पेंड्रोल क्लिप टूटे थे। जबकि रेलवे लाइन से लेकर स्लीपर भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुए थे।

ये भी पढ़ें - Bareilly: ट्रेन में ही साथ था दरिंदा...किशोरी को रास्ते में धक्का देकर अकेले में किया था रेप

संबंधित समाचार