Bareilly: ईद बाद मार दूंगा तुझे गोली...दूसरे समुदाय के युवक की धमकी से युवती में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सीबीगंज, अमृत विचार। दूसरे समुदाय के युवक ने ऑटो एजेंसी पर काम करने वाली अपनी महिला सहकर्मी को ईद बाद गोली मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद दहशत में आई लड़की ने सीबीगंज थाने में शिकायत की। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की रहने वाली शिवानी गुप्ता ने बताया की वह परसाखेड़ा के रोड नंबर 2 स्थित एकेसी वर्ल्ड बजाज ऑटो एजेंसी में काम करती है। वहां पर काम करने वाला तहजीम ऑटो मैकेनिक है। आरोप है की शुक्रवार को पीड़िता ने उससे दफ्तर का काम करने की लिए कहा तो वह बदसलूकी करने लगा। उसके पैर पर ऑटो चढ़ाने का प्रयास किया जिससे वह गिर गई उसे चोट भी आई। युवक ने कहा की ईद के बाद तुझे गोली मार दूंगा। जिससे वह घबरा गई। 

ये भी पढ़ें-Bareilly: आंवला में मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतरे...बिशारतगंज से इफको जाने वाली लाइन पर हादसा

आए दिन हो रही परेशानी से तंग आकर महिला ने चौकी परसाखेड़ा पुलिस से शिकायत की। मगर चौकी पर महिला की सुनवाई नहीं हुई। मामले की जानकारी सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम को मिली। जिसके बाद मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश गौतम ने बताया की मामले ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार