लखीमपुर खीरी: तेज हवा के बीच लगी आग से छह घर जले, दो बकरियां भी जिंदा जलीं

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मझगईं, अमृत विचार: थाना मझगईं के गांव बल्लीपुर के गोतेबाज पुरवा में शनिवार की सुबह चल रही तेज हवा के बीच एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर छह घर और उसमें रखा लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। दो बकरियां भी जिंदा जल गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। 

क्षेत्र में शनिवार की सुबह से ही तेज हवाएं चल रहीं थी। इसी बीच सुबह करीब दस बजे बल्लीपुर के गोतेबाज पुरवा निवासी हाशिम के घर में आग लग गई। हवा के कारण आग ने तेजी से धधक उठी और आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया। घर में मौजूद सदस्य कोई सामान भी घर से बाहर नहीं निकाल पाए और किसी तरह से बाहर भागकर जान बचाई। 

आग लगने से गांव में चीख पुकार मच गई। ग्रामीण आसपास के घरों के छप्परों को गिराकर और उन्हें भिगोकर आग बढ़ने से रोकने की कोशिश की, लेकिन हवा के झोंकों ने उनके इस प्रयास को भी असफल कर दिया। देखते ही देखते आग ने एक-एक कर छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने भीषण आग लगने की सूचना यूपी 112 पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां गांव पहुंची। 

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। इससे अन्य घर आग की चपेट में आने से बच गए। आग से हाशिम बैग, मकदूम, सलमान, शौकीन अली, बतुला समेत छह घर और उनमें रखा अनाज, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, जेवर, नगदी आदि सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर दो बकरियां भी जिंदा चल गई। ग्राम पंचायत सचिव स्वाति लोधी व लेखपाल सोनू मौर्य ने आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया है। लेखपाल ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

शुक्रवार को ही मेरठ से लौटकर घर आए थे अग्निपीड़ित
ग्राम पंचायत बल्लीपुर के मजरा गोतेबाज पुरवा निवासी अग्निपीड़ित हाशिम बैग, मकदूम और सलमान मेरठ में एक जमींदार के यहां गन्ना छीलने के लिए गए थे। ईद का त्योहार सिर पर आने के कारण वह शुक्रवार को ही मेरठ से काम कर घर पर आए थे। अग्निपीड़ितों ने बताया कि कमाकर लाया गए रुपये घर में बक्से में रखे थे, जो भी जलकर राख हो गए। आग में सब कुछ जल जाने से अब उनके खाने और रहने के लाले पड़ गए हैँ।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: घर में घुसे बदमाशों ने महिला को पीटा, लूटपाट कर फरार

संबंधित समाचार