Bareilly: सौगात-ए-मोदी पर भड़के तौकीर, पूछा-क्या होली और दिवाली पर दिया कोई तोहफा ?
बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां शनिवार को प्रधानमंत्री की सौगात-ए-मोदी पर भड़क उठे। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी को सौगात मोदी इसलिए लेकर आना पड़ा क्योंकि औरंगजेब पर हंगामा करके पछता रहे थे। देश को गुलाम और भिखारी बना रहे हैं। क्या कभी होली या दिवाली के मौके पर मोदी और भाजपा ने कभी कोई सौगात दी।
अपने आवास पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि जब जब हमारे ऊपर बेईमानी से हमला करेंगे तब तब नुकसान उठाएंगे। सरकार ने औरंगजेब पर हंगामा करके अगर नुकसान नहीं उठाया होता तो सौगात-ए-मोदी भी नहीं देते। सौगात-ए-मोदी के जरिए देश को गुलाम और भिखारी बनाने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो आज आए हैं। क्या भाजपा ने जनसंघ के जमाने से कभी हिंदुओं को कभी कोई सौगात दी।
सौगात नहीं देश के पैसे की है बर्बादी
ये सौगात नहीं बल्कि देश के पैसे की बर्बादी है। तकरीबन 160 करोड़ रुपये बर्बाद किया गया है। सिर्फ और सिर्फ अपनी फोटो मुसलमानों के घर पहुंचाने के लिए। हमे सौगात-ए-मोदी की जरूरत नहीं, मुसलमान अपनी कौम में खुद इससे बड़े-बड़े पैकेट बांट रहे हैं। मोदी नवरात्र पर इन पैकेटों को बांटे।
औरंगजेब का जजिया और मोदी का जीएसटी एक
उन्होंने कहा कि जजिया कर का जिक्र इसलिए किया जाता है ताकि आप जीएसटी पर बहस नहीं कर सको। जीएसटी से नुकसान मुसलमानों को नहीं है बल्कि बड़े कारोबारी जो हिंदू हैं उनको है, क्योंकि मुसलमान तो मजदूर है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब का जजिया और मोदी का जीएसटी एक बराबर है।
ये भी पढ़ें - Bareilly: भड़के तौकीर रजा बोले-जहां चाहूंगा वहां नमाज पढ़ूंगा...औरंगजेब गलत तो आज तुम सही कैसे ?
