बदायूं : महिला की मौत, मायका पक्ष का गला दबाकर हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

महिला के भाई ने पति, सास-ससुर और देवर पर लगाया गला दबाने का आरोप

उझानी, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मायका पक्ष पहुंचा। पुलिस को सूचना देकर ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बिनावर क्षेत्र के गांव टिसंगा निवासी वीर सहाय ने बताया कि उनकी बहन काजल (28) की शादी लगभग पांच साल पहले उझानी क्षेत्र के गांव बसौमा निवासी अनिल कुमार पुत्र रामऔतार से हुई थी। आरोप है कि ससुरालीजन काजल से अक्सर मारपीट करते थे। शनिवार को उन्हें पड़ोसियों ने सूचना दी कि काजल के साथ उसका पति अनिल, सास-ससुर व देवर मारपीट कर रहे हैं। वह गांव बसौमा पहुंचे तो काजल का शव पड़ा था। ससुरालीजन फरार थे। वीर सहाय का आरोप है कि चारों ने काजल की गला दबाकर हत्या की है। पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीओ उझानी शक्ति सिंह, इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने पड़ोसियों ने बात की। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - Bareilly: निकाह का झांसा देकर रेप का था आरोप...अदालत से युवक हुआ बरी

संबंधित समाचार