Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, देखें- मनमोहक तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। आज से चैत्र नवरात्रि उत्सव की शुरुआत हो गई। आज से नौ दिनों तक लोग मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना करेंगे। इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर श्रद्धालुओं के घरों और मंदिरों में विराजमान हुईं। नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

cats

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन वाराणसी में श्रद्धालु अष्टभुजा माता मंदिर और माँ विंध्यवासिनी का महाशक्तिपीठ विन्ध्याचल धाम में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।

cats

हरिद्वार में भी मां मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ के बीकेटी स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर में भी सुबह से भक्तों का आना जाना लगा है।

cats

भोर से ही ही श्रद्धालुओं ने माता के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया। इस दौरान मंदिर के बाहर लंबी-लंबी भक्तों की कतारें नजर आईं।

cats

प्रयागराज के प्रसिद्ध अलोप शंकरी देवी शक्ति पीठ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए टैंट लगाए थे। ताकि भक्तों को परेशानी न हो। अयोध्या के बड़ी देवकाली देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां की पूजा-अर्चना की। 

cats

इस अवसर पर मंदिरों को भव्य और दिव्य तरीके से सजाया गया हैं। चैत्र नवरात्रि 2025 के पहले दिन दशाश्वमेध घाट पर आरती की गई। इस आरती में बड़ी संख्या में माता के भक्त शामिल हुए और मां की पूजा अर्चना की।

ये भी पढ़ें- Operation Brahma: दो नौसैन्य जहाज म्यांमार भेजे, ‘फील्ड हॉस्पिटल’ को हवाई मार्ग से पहुंचाया जाएगा- विदेश मंत्रालय

संबंधित समाचार