Kanpur News: सीएसजेएमयू को हासिल हुआ प्रदेश में पहला स्थान, समर्थ पोर्टल पर 90 फीसदी कार्य के लिए मिली शासन में रैंकिंग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में दी गई जानकारी 

कानपुर, अमृत विचार। सीएसजेएमयू में कार्य परिषद की बैठक में विवि प्रशासन के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण निर्णयों को अनुमति प्रदान की। बैठक में बताया गया कि विश्वविद्यालय को समर्थ पोर्टल पर 90 फीसदी कार्य करने पर प्रदेश में पहला स्थान हासिल हुआ है। 

बैठक की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने की। इस दौरान पूर्व में परीक्षा समिति की बैठक में लिए निर्णय को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा समर्थ पोर्टल पर प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन फार्म भराए जाने की रिपोर्ट जारी हुई। प्रवेश पत्र एवं सत्यापन पत्रक समर्थ पोर्टल से जारी किये गये। डिजिटल मूल्यांकन कराकर परीक्षा परिणाम भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से घोषित किये जा रहे हैं। 

बैठक में चार साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम जैसे 4 वर्षीय पाठ्यक्रमों के संचालन को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को 3 क्रेडिट के एआई फॉर ऑल के तहत व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रोग्राम संचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।

जिसमें ए-एआई फॉर कामर्स एण्ड मैनेजमेंट, बी- एआई फॉर आर्ट एण्ड ह्यमिनिटीज एवं सी एआई फॉर साइंस संचालित किया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर के मेरिट स्कॉलरशिप प्रदान किये जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी। यह स्कॉलरशिप हर पाठ्यक्रम के शीर्ष 25 प्रतिसत्तांश वाले विद्यर्थियों को दी जाएगी। 

विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रमों में यंग टीचर योजना के तहत शिक्षकों के पदों के सृजन के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी। इस योजना के तहत अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गयी। किसी भी संस्थान के रैंक होल्डर कैंडिडेट को (यूजीसी द्वारा निर्धारित योग्यता की स्थिति में) सीधे साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति प्रदान की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें- ईद-नवरात्र पर ड्रोन व सीसीटीवी से होगी निगरानी; कानपुर में मंदिरों और मस्जिदों पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था, जगह-जगह बैरिकेडिंग

संबंधित समाचार