बहराइच: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया गला घोटकर मारने का आरोप, पति समेत चार पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के झल्ला गोड़ियनपुरवा गांव निवासी एक विवाहिता की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता ने दहेज के लिए बेटी की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने सास, ससुर और पति समेत चार के विरुद्ध केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डढ़ैला ढ़ीहा निवासी इम्तियाज अहमद पुत्र बसीर अहमद ने थाने में शनिवार को तहरीर दी। उनका कहना है कि बेटी उम्मी फातमा उर्फ अम्मुन (20) का विवाह एक वर्ष पूर्व ग्राम झल्ला गोड़ियनपुरवा निवासी अजमत अली पुत्र ननकू के साथ किया था। 
जिससे एक डेढ़ माह का बेटा भी है। पिता ने बताया कि बेटी को अतिरिक्त दहेज में मोटर साइकिल व सोने की चैन की मांग को लेकर शनिवार को सभी ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। 

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इम्तियाज की तहरीर पर पति अजमत अली, ससुर ननकू, सास कदीरुल अजमत का फुफा-तजम्मुल पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम कुड़ौनी थाना कैसरगंज के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने RSS संस्थापकों को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका स्मारक भारतीय संस्कृति के मूल्यों को समर्पित

संबंधित समाचार