बदायूं: बहन का रिश्ता देखने आए युवक की गोली मारकर की थी हत्या...15 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
बदायूं, अमृत विचार। बहन के लिए रिश्ता देखने जरीफनगर क्षेत्र के गांव बस्तुईया आए संभल निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। वह फरार चल रहा था। उसपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। जरीफनगर पुलिस ने रविवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर खेत से तमंचा बरामद करके जेल भेजा है।
संभल के थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव गंगावास निवासी कैलाश (25) पुत्र कोमिल तीन मार्च की शाम अपनी बहन की शादी के लिए रिश्ता देखने जरीफनगर क्षेत्र के गांव बस्तुईया आए थे। गांव निवासी सतीश यादव ने तमंचे से गोली मारकर कैलाश की हत्या कर दी थी और भाग गया था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सतीश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस आरोपी की तलाश में दिल्ली तक गई लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था। जिसके चलते उसपर इनाम रखा गया।
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि सतीश यादव किसी से रुपये लेने आया था और कहीं जाने की फिराक में बागवाला में दहगवां जाने वाले मार्ग पर खड़ा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार, उपनिरीक्षक रामानंद गिरि, हेड कांस्टेबिल गौरव चौधरी, कांस्टेबिल सुरेंद्र गिरि, लाला सिंह, रोबिन शर्मा रहे।
बेइज्जती करने पर की थी भांजी दामाद की हत्या
पूछताछ में आरोपी सतीश यादव ने बताया कि उसकी बहन मीना व चंद्रवती की शादी संभल के थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव मीरमपुर में हुई है। रिश्तेदारी होने की वजह से वह वहां जाता रहता है। उसके बहनोई महीपाल की बेटी नीतू की शादी गांव गंगावास में कैलाश के साथ हुई थी। कैलाश रिश्ते में उसके भांजी दामाद लगते थे। गाजियाबाद में रहने के दौरान सतीश यादव का एक लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया था। वह लड़की को गांव मीरमपुर ले आया। वह उसके साथ बहनोई महीपाल के घर पर रहने लगा। लड़की के पिता ने गाजियाबाद में उसके खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गाजियाबाद पुलिस ने मीरमपुर में दबिश दी तो वह लड़की को लेकर भाग गया लेकिन पुलिस कैलाश को पकड़कर ले गई थी। बहनोई के दवाब बनाने पर सतीश यादव ने लड़की को उनके साथ पुलिस के पास भेजा फिर पुलिस ने कैलाश को छोड़ा था। लड़की ने सतीश यादव के पक्ष में बयान दिए थे। जिससे सतीश यादव पर कार्रवाई नहीं हुई और लड़की अपने पिता के साथ चली गई थी।
जिसके बाद सतीश यादव बहनोई के घर गया तो वहां कैलाश ने गाली-गलौज करते हुए बेइज्जत किया और मारपीट की। सतीश यादव बेइज्जती होने और प्रेमिका के बिछड़ जाने का जिम्मेदार कैलाश को मानने लगा और बदला लेने की ठान ली। उसने दिल्ली में यमुना किनारे एक व्यक्ति से तमंचा व कारतूस खरीदा। 3 मार्च को उसने शराब पी। फिर कैलाश के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी। स्कूटी छोड़कर खेतों की ओर भाग गया था। वह इधर-उधर छिपता रहा। रुपये खत्म होने पर वह अपने परिचित से रुपये लेने आया था कि पुलिस ने पकड़ लिया।
