अयोध्या : आग से बचाव के लिए विभाग ने किया जागरूक
अयोध्या : गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। आग की घटनाओं से बचाव के लिए विभाग अभियान चला कर लोगों को टिप्स दे रहा है ताकि घटनाओं को रोका जा सके।
रविवार को अग्निशमन सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पंचायत भवन लखोरी में अग्निशमन सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता सीएफओ महेंद्र प्रताप ने की। ग्रामीणों को बचाव का डेमो दिखा कर टिप्स देते हुए कहा कि गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो चुकी हैं। अगर कुछ टिप्स पर ध्यान दिया जाए तो इन घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं आग की सूचना मिले तो सबसे पहले अग्निशमन सेवा 101 पर सूचना देकर बचाव का प्रयास करें।
बचाव के अन्य साधनों के बारे में बताते हुए बताया कि जलती बीड़ी सिगरेट कही न फेंके तथा खड़ी फसल के आस पास ट्रांसफार्मर लगा है तो उसके नीचे कम से कम 4 बाई 4 मीटर फसल काटकर जमीन खाली कर दें। इस अवसर अग्नि शमन टीम के रमेश कुमार, सुखदेव दिशांत, प्रताप सिंह आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- IT student commits suicide : जन्मदिन पर मूक बधिर छात्र ने पांचवी मंजिल से लगाई छलांग, वजह जान लोग भी हैं हैरान
