शाहजहांपुर: 34.22 करोड़ से स्पोर्ट्स स्टेडियम को मिलेगा नया रूप, वित्त मंत्री ने किया शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: स्पोर्ट्स स्टेडियम को 34 करोड़ 22 लाख 80 हजार की लागत से नया रूप दिया जाएगा। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नवसंवत्सर पर परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में कायाकल्प का शिलान्यास किया। हवन पूजन के साथ नवनिर्माण शुरू करा दिया गया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी एसपी बमनिया ने बताया कि स्टेडियम में 400 मीटर रनिंग सिंथेटिक ट्रैक, स्वीमिंग पूल, वॉलीबाल कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, इंडोर हॉकी एस्ट्रोटर्फ का नवनिर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था, बाउंड्री वॉल, ट्यूबवेल, पार्किंग, एप्रोच रोड, बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल, प्रशासनिक भवन का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा।

स्टेडियम में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, एमएलसी डॉ.सुधीर गुप्ता, जिपं अध्यक्ष ममता यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह आदि के साथ हवन पूजन किया और इसके बाद नारियल फोड़कर शिलापट का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने अपनी निधि से खिलाड़ियों के लिए 100 स्पोर्ट्स किट एवं एक ओपन जिम लगवाने की घोषणा की। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, विनय गुप्ता, नरेंद्र त्यागी, सीपी यादव, विवेक तुली, अजय पाल वर्मा, सचिन प्रेमी, प्रधानाचार्य अनिल कुमार, आशुतोष शुक्ला, विकास गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर बजरंग प्रसाद, नितेश प्रताप सिंह समेत सहायक अभियंता, जूनियर अभियंता आदि मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर : ट्रेन में आग लगने की अफवाह से यात्रियों में मची भगदड़

संबंधित समाचार