बदायूं में गर्मी की बढ़ती मार, खराब हैंडपंप और प्याऊ के कारण पानी की भारी किल्लत

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: शासन ने इस बार हीट वेव का अंदेशा जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। लू और भीषण गर्मी की आशंका व्यक्त की जा रही है, लेकिन शहर में पेयजल को लेकर जिम्मेदार मौन साधे बैठे हैं। इससे पानी के लिए इस बार राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशान होना पड़ेगा।

शासन स्तर से एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को भीषण गर्मी व लू में बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। पानी सुलभ कराने को एक साल पूर्व लगाए गए शीतल जल प्याऊ अधिकांश खराब पड़े हैं। कहीं कहीं तो मशीन ही गायब कर दी गई है तो कहीं टैंक नहीं हैं।

रोडवेज स्टैंड पर पानी के लिए लोग इधर-उधर आते जाते हैं। प्राइवेट बस स्टेंड पर कई साल पूर्व इंडिया मार्का हैंडपंप लगाया गया था, जो कुछ दिन चलने के बाद खराब हो गया। अब उस हैंडपंप में न तो मशीन है और नहीं हत्था है। गंदगी के बीच खड़ा पाइप पालिका प्रशासन को कोस रहा है। जबकि बदायूं क्लब के निकट प्याऊ बनाया गया था।

अब केवल वहां पर स्टैंड ही बचा है न मशीन है और न ही टैंक है। इसी तरह शहर के अन्य क्षेत्रों में गर्मी के दिनों में पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा। लालपुल के निकट मुख्य रोड पर इंडिया मार्का हैंडपंप लगा था जो करीब छह माह से बंद पड़ा है। नगर पालिका प्रशासन को अभी तक पेयजल सुलभ कराने की चिंता नहीं है जबकि लू और गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। 

ये भी पढ़ें- बदायूं: सड़क हादसे में बेटे की मौत से सदमे में आई मां ने भी दम तोड़ा

संबंधित समाचार