कानपुर में कार का शीशा तोड़ा...हंगामा, परेड इलाका बना छावनी; अतिसंवेदनशील इलाके में माहौल बिगड़ते बचा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बेकनगंज थानाक्षेत्र में रविवार रात अतिसंवेदनशील क्षेत्र सद्भावना चौकी के पास ज्योतिर्विद की कार का शीशा कोऊ वजनी वस्तु फेंककर तोड़ दिया गया। पीड़ित के अनुसार वग कार किनारे खड़ी कर पास खड़े लोगों से जानकारी लेने लगे। इस पर एक समुदाय के लोगों ने अभद्रता की और साथियों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार इस दौरान वहां से निकल रहे उनके मिलने वालों ने विरोध किया। घटना की सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया।  

ज्योतिर्विद अजय जौहरी ने बताया कि वह रविवार रात आठ बजे कार से अपने ग्राहक भूसाटोली निवासी भरत के यहां से लौट रहे थे।  मूलगंज होकर चंद्रेशवर हाते के पास पहुंचे ही थे कि ड्राइवर सीट के ठीक पीछे वाली सीट का शीशा तेज आवाज के साथ टूट गया। उन्होंने तुरंत कार रोकी और वहां खड़े युवकों से पूछा।

आरोप है, कि इस पर वह हंसते हुए गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने इस बात का विरोध किया तो उन लोगों ने 40-50 लोगों को बुला लिया। उनके साथ मारपीट कर दी गई। पीड़ित के अनुसार इस दौरान वहां से गुजर रहे उनके मिलने वाले रुक गए।

हंगामे की सूचना पर एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी अनवरगंज अभिषे्क, बेकनगंज, ग्वालटोली, मूलगंज, बादशाहीनाका, कलक्टरगंज, कोतवाली, क्यूआरटी समेत रैपिड एक्शन फोर्स पहुंच गया। पीड़ित ज्योतिर्विद की ओर से बजरंग दल के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता व पार्षद पहुंच गए। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दे दिया है। बेकनगंज इंस्पेक्टर मो. मतीन के अनुसार आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। तीन लोगों को उठाकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Eid-ul-Fitr 2025; कानपुर में सकुशल ढंग से संपंन्न हुई नमाज; CCTV और ड्रोन से निगरानी, DM, पुलिस कमिश्नर ने दी बधाई, देखें- PHOTOS

संबंधित समाचार