हमीरपुर में आपसी विवाद में पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस की कड़ाई से महिला ने उगला राज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर, मुस्करा, अमृत विचार। मुस्करा कस्बे में दंपति पर हमले से पति की मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें आपसी विवाद में पत्नी ने पति की हत्या कर दी। वहीं पत्नी को भी मामूली चोटें आईं हैं। क्षेत्राधिकारी ने फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मुस्करा कस्बे के मोती नगर बैजनाथ स्कूल के पीछे के निवासी दिनेश पुत्र अरविंद ने मुस्करा पुलिस को सूचना दी। बताया कि वह घर से बाहर था, तब उसकी मां अनीता (40) ने फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है और उसे डॉक्टर को साथ लाने को कहा। जब वह  घर पहुंचा, तो देखा कि उसकी मां व पिता अरविंद दोनों कमरे में मौजूद थे, लेकिन उसके पिता मृत अवस्था में घर के अंदर पड़े थे और उसकी मां को भी चोटें लगी थीं।

सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आपसी विवाद के चलते हत्या करने का संदेह हुआ जिस पर क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह ने घटनास्थल पर फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की।

साथ ही मृतक की पत्नी अनीता से कड़ाई से पूछताछ की जिस पर अनीता ने अपने पति अरविंद की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक मुस्करा योगेश तिवारी ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रकरण के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार व परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर

संबंधित समाचार