नहीं चलेगी लाइनमैनों की मनमानी, कैमरे से निगरानी; Kanpur में KESCO के 60 वाहनों में लगे हाइटेक कैमरे
कानपुर, अमृत विचार। केस्को के अति आवश्यक सेवा वाहनों में हाइटेक कैमरे लगे हैं। इससे इन वाहनों में सवार लाइनमैन व कर्मी न ही झूठ बोल सकेंगे और न ही लापरवाही बरत सकेंगे। कैमरा लाइनमैन और कर्मियों पर पूरी तरह से नजर रखेगा।
शहर में अभी किसी जगह पर फॉल्ट या बिजली संबंधित अन्य समस्या होती है तो कुछ लाइनमैन या कर्मचारी देर से संबंधित जगह पहुंचते हैं। इस वजह से संबंधित क्षेत्र के लोगों को बिजली संबंधित समस्या का घंटों तक सामना करना पड़ जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। केस्को के प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल एन ने बताया कि केस्को के पास 60 वाहन आए हैं, जिनका नाम केस्को अति आवश्यक सेवा है।
इन वाहनों में जीपीएस लगा ही है और इसके अलावा कैमरा भी लगा है, जो सीधे केस्को मुख्यालय से कनेक्ट होगा। कैमरे की मदद से केस्को अधिकारी यह पता लगा सकते हैं कि लाइनमैन या सहयोगी कर्मचारी वाहन में क्या कर रहे है और बिजली संबंधित आई समस्या का किस प्रकार निस्तारण कर रहे हैं। जीपीएस से पता चलेगा कि शिकायत मिलने के कितनी देर बाद संबंधित क्षेत्र में वाहन पहुंचा।
ये भी पढ़ें- कैलिफोर्निया से आया फोन...प्लीज मेरी मदद कीजिए, दौड़ी Kanpur पुलिस, मात्र 25 मिनट में बुजुर्ग को ढूंढ लिया
