कानपुर में डिवाइडर से टकराकर पलटी पिकअप; हादसे के बाद मची चीख-पुकार, एक की मौत व अन्य सवारियां घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महाराजपुर थानाक्षेत्र में सुबह साढ़े छह बजे हुआ हादसा, मची अफरातफरी

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप चालक के झपकी आने की वजह से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकारकर पलट गई। जिसमें ऊपर बैठे युवक की दबकर मौत हो गई। वहीं अन्य 4-5 सवारियां घायल हो गईं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उपचार कराने के बाद वह लोग घर चले गए।

जिला फतेहपुर के थाना हथगांव के ग्राम रजीपुर छिवलहा निवासी युगुल किशोर गुप्ता का 36 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार गुप्ता ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। परिवार में पत्नी दीप्ति, बेटी अंशिका व अपूर्वा है। सौंप का व्यापार करने वाले बड़े भाई विमल गुप्ता के अनुसार अस्वस्थ होने के कारण इन दिनों विवेक ही काम में हाथ बंटा रहा था। बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे माल लेकर पिकअप से गांव जा रहा था। 

अभी वह हाईवे पर स्थित आईटीबीपी के सामने पहुंचा ही था, कि चालक को झपक आ गई। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के दौरान पिकअप में ऊपर बैठा विवेक नीचे गिर और दब गया। हादसे में सवारियां भी उछलकर गिरीं और चीखपुकार मच गई। इस दौरान राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना कर पिकअप को सीधा कराया।

हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां विवेक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों को हादसे में मौत का पता लगा तो कोहराम मच गया। इसी प्रकार सचेंडी थानाक्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान नगर भिसार निवासी 50 वर्षीय सुनील कुशवाहा की चकरपुर मंडी के पास फैक्ट्री जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद पत्नी गुड़िया, बच्चे शालिनी, तन्नू, प्रतीक का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में BJP झंडे के साथ सोशल मीडिया पर Selfie करनी होगी पोस्ट...सजेंगे भाजपा कार्यालय, मिष्ठान वितरण के साथ ढोल भी बजेगा

संबंधित समाचार