मुरादाबाद: वक्फ संशोधन बिल का विरोध, बोले- मुसलमानों के साथ फ्रॉड कर रही सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार : केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में वक्फ (संशोधन) बिल को पेश करने की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही वक्फ (संशोधन) बिल के विरोध और समर्थन को लेकर सियासत तेज हो गई है। सियासी दलों ने अपनी-अपनी पार्टी की लाइन पर चलते हुए वक्फ (संशोधन) बिल के विरोध और समर्थन में बयान जारी किए हैं।

वहीं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों की राय भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर राय जुदा है। जमीयत उलेमा हिंद और समाजवादी पार्टी वक्फ (संशोधन) बिल का खुलकर विरोध कर रहे हैं। वह हर कीमत पर इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं, जबकि सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी वक्फ (संशोधन) बिल के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं। वह वक्फ कानून की आड़ में वक्फ संपत्तियों पर माफिया का कब्जा बताते हुए इन जमीनों को सरकार से वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

वक्फ (संशोधन) बिल हमारे धार्मिक अधिकारों को हनन : मौलाना काब रशीदी
जमीयत उलेमा हिंद के कानूनी सलाहकार मौलाना काब रशीदी ने वक्फ (संशोधन) बिल को लेकर कहा कि जो भी मुस्लिम उलेमा, धर्म गुरु और संगठन इस बिल का समर्थन कर हैं, उन धर्मगुरुओं का क्या स्टेटस है, सरकार से उनके क्या रिश्ते हैं, देश का मुसलमान जनता है। उन सभी के ऊपर सरकार की बड़ी कृपा है।

उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा ए हिन्द पहले ही दिन से वक्फ (संशोधन) बिल का विरोध कर रही है। हमने दिल्ली, बिहार और चंद्रबाबू नायडू के आंध्रपदेश में विरोध किया है। ये बिल हमारे धार्मिक अधिकारों का हनन है। उन्हें छीनने का काम किया जा रहा है, इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं और जमीयत इसका आगे भी विरोध करती रहेगी। हमने उन सभी पार्टियों का बॉयकाट किया है जो इस बिल का समर्थन कर रही हैं।

मुसलमानों के साथ फ्रॉड कर रही सरकार : डॉ एसटी हसन
वक्फ (संशोधन) बिल को लेकर की जा रही भड़काऊ बयानबाजी पर केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू द्वारा सख्ती बरतने की बात कहने पर पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि ये दमनकारी नीति है, जिसे सरकार हमेशा अपनाती है। अपना हक अगर कोई पीसफुल तरीके से मांगता है और विरोध करता है तो क्या उसे ये भी अधिकार नहीं है।

सरकार इतना बड़ा फ्रॉड कर रही है कि इतिहास में कभी नहीं हुआ है। पूर्व सपा सांसद ने कहा कि अगर कोई बिल ही लाना ही था तो ऐसा लाते जिसके माध्यम से वक्फ की सपत्तियों पर हुए कब्जों को हटाया जाता। कहा कि वह वक्फ बोर्ड के मेंबर रह चुके हैं। कुछ लोगों द्वारा झूठा प्रचार किया गया है कि वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन को अपना बता दे तो उसके खिलाफ कहीं अपील नही की जा सकती है, ये सही नहीं है।

वक्फ माफिया ने गरीब मुसलमानों का हक बेचा : कशिश वारसी
सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कशिश वारसी ने वक्फ (संशोधन) बिल का समर्थन करते हुआ कहा है कि जो लोग वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं उनका काम ही विरोध करना है, हम तो इसका स्वागत कर रहे हैं। दरअसल जो लोग विरोध कर रहे हैं वह चाहे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हो यह कोई भी, वक्फ बोर्ड और वक्फ माफिया ने गरीब मुसलमानों की जमीनों और हकों को बेच दिया है अथवा कब्जा करवा दिया है। उसे कब्जा मुक्त कराते तो विरोध होता।

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सियासी खेल खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि ओवैसी साहब के लोग ही वक्फ माफिया हैं जिन्होंने जमीनें बेची हैं। अब इनका नंबर जेल जाने के लि आया तो विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill: सड़को से लेकर सोशल मीडिया तक प्रशासन एक्टिव, वक्फ संशोधन बिल पेश को लेकर यूपी में हाई अलर्ट

संबंधित समाचार