पीलीभीत में गेहूं खरीद का खाता खुला, 10 केंद्रों पर 36 मीट्रिक टन गेहूं की आवक

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: जनपद में एक दिन पूर्व सरकारी गेहूं खरीद का खाता खुलने के साथ ही दूसरे दिन 10 क्रय केंद्रों पर खरीद हुई। वहीं मंडी में गेहूं की आवक तेजी पकड़ रही है। मगर, अधिकांश गेहूं में नमी के चलते किसानों को व्यापारियों के हाथों अपना गेहूं बेचना पड़ा। इधर मंडी सचिव की देखरेख में बोली लगाकर गेहूं की खरीद की गई।

शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत इस बार 17 मार्च से गेहूं खरीद करने के निर्देश दिए गए थे। इसको लेकर जनपद भर में विभिन्न क्रय एजेंसियों के 138 क्रय केंद्र खोले गए, लेकिन गेहूं कटाई में देरी के चलते 14 दिन बीतने के बाद बीते सोमवार को सरकारी गेहूं खरीद का खाता खुल सका था।

हालांकि पहले दिन मंडी के आरएफसी क्रय केंद्र पर मात्र 34 क्विंटल ही गेहूं खरीद की गई थी। इधर अब कटाई शुरू होने के साथ मंडी में भी गेहूं की आवक भी शुरू चुकी है। मंगलवार को मंडी में करीब 500 क्विंटल की आवक हुई। अधिकांश गेहूं में नमी पाई गई।

 इस पर मंडी में मंडी सचिव की देखरेख में केंद्र प्रभारी और व्यापारियों की मौजूदगी में मंडी निरीक्षक जहीर खां ने नीलामी कराई। मंडी निरीक्षक के मुताबिक गेहूं 2400 से लेकर 2426 रुपए प्रति क्विंटल की दर से व्यापारियों द्वारा खरीदा गया। इस बार सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। मंडी परिसर में मंगलवार दोपहर बाद भी गेहूं की आवक हुई।

वहीं दूसरे दिन जनपद के 10 क्रय केंद्रों पर भी 36 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई। इसमें खाद्य विभाग के 08 और आरएफसी के 02 क्रय केंद्र हैं। इधर अधिकारियों का कहना है कि कटाई शुरू हो चुकी है, जल्द ही जिले के अन्य क्रय केंद्रों पर खरीद शुरू की जाएगी।

जनपद में गेहूं की कटाई होने के साथ आवक भी शुरू हो चुकी है। मंगलवार को 10 क्रय केंद्रों पर 36 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई है। केंद्र प्रभारियों को नियमानुसार खरीद करने को निर्देशित किया गया है- वीके शुक्ल, डिप्टी आरएमओ 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में बाघ ने फिर एक पशु को बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों में डर का माहौल

संबंधित समाचार