Balrampur : छत के कुंडे से विवाहिता की लटकी मिली लाश, हत्या और आत्महत्या पर सशंय बरकरार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बलरामपुर : हरैया थाना क्षेत्र के विनुहनी खुर्द गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका की माता के तहरीर पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतका की माता जुगराफिया उर्फ जुगरा निवासिनी बढ़ईपुरवा देवीपाटन थाना तुलसीपुर ने बताया कि उनकी पुत्री मुस्कान 21 वर्ष की शादी मोहम्मद हुसैन पुत्र अख्तर अली निवासी विनुहनी खुर्द थाना हरैया के साथ 1 मार्च 2024 को हुई थी। शादी में दहेज के रूप में मोटरसाइकिल कुछ नगदी और सोने का चैन दिया था। बेटी के ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग बराबर करते थे।

करीब चार माह पूर्व दामाद मोहम्मद हुसैन रोजी-रोटी के सिलसिले से मुंबई गया था। जो  इस समय घर पर मौजूद नहीं है। मेरी बेटी के पति के इशारे पर ससुर, सास और जेठानी ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी, और लाश को छत के कुंढे से लटका दिया। वहीं मृतका के ससुर अख्तर अली का कहना है कि मायके वालों का आरोप असत्य है। बहू के दिल में क्या हुआ हम लोग नहीं समझ पाए रात में घर के अंदर सिटकिनी बंद कर छत के कुंढे में अपने दुपट्टा से फांसी लगा ली पुलिस द्वारा दरवाजा तोड़वाकर बहु के लाश को बाहर निकलवाया गया है।

प्रभारी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि मृतका मुस्कान का शव घर के अंदर छत के कुंढे से लटकता हुआ पाया गया है। दरवाजा अंदर से बंद था। मृतका के माता जुगराफिया के तहरीर पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 10 साल की कैद : महिला से जोर जबरदस्ती करने के बाद दे डाली थी पति को जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार