अयोध्या: सीसीटीवी की निगरानी में 12 केन्द्रों पर बीपीएड और एमपीएड परीक्षा शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीपीएड एवं एमपीएड की विषम सेमेस्टर की परीक्षा 12 केन्द्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में बुधवार को शुरू हुई। दो पालियों की परीक्षा के प्रथम दिन 2615 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 182 अनुपस्थित रहे।  

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। वहीं परीक्षा को पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सचल दल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। 

मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीपीएड एवं एमपीएड की विषम सेमेस्टर की परीक्षा आज से शुरू हो गई, जो 05 अप्रैल तक चलेगी। इसमें 12 केन्द्रों पर 32 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षा हो रही है। इस परीक्षा की प्रथम पाली में 890 के सापेक्ष 114 और द्वितीय पाली में 1725 में से 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या : असलहा लेकर स्कूटी चुराने की कर रहे थे कोशिश, सीसीटीवी के माध्यम से धरे गए

संबंधित समाचार