संभल: अर्टिगा कार ने बाइक को रौंदा, शराब दुकान के सेल्समैन की मौत
संभल/गुन्नौर, अमृत विचार: मेरठ-बदायूं मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अर्टिका कार ने बाइक को रौंद डाला। हादसे में बाइक सवार शराब दुकान के सेल्समैन की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र गांव जाफरपुर निवासी हरज्ञान यादव (40 वर्ष) पुत्र स्वामी सिंह बबराला में देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन था।
बुधवार देर रात वह काम निपटा कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। मेरठ- बदायूं हाईवे पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो बदायूं की ओर से आ रही तेज रफ्तार अर्टिका कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बुरी तरह जख़्मी हरज्ञान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक सेल्समैन के परिवार में कोहराम मचा है। कोतवाली प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि सेल्समैन को टक्कर मारने वाले वाहन का चालक भाग गया। जबकि वाहन पुलिस के कब्जे में है।
यह भी पढ़ें- सफर हुआ महंगा...बरेली से दिल्ली और लखनऊ रूट पर बसों का बढ़ा किराया, जानें अब कितने खर्च करने होंगे?
