मुरादाबाद: शौचालय में महिला की वीडियो बनाते युवक को दबोचा, अस्पताल में लगा दी पिटाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद जिला अस्पताल के शौचालय में महिला की अश्लील वीडियो बनाते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। महिला जब शौचालय गई तो उसके दरवाजे में चटखनी नहीं थी। उसने अपने पति से कहा कि आप बाहर खड़े हो जाओ। तभी पीछे से दूसरे शौचालय में जाकर युवक ऊपर से वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाते समय महिला ने देख लिया कि कोई मोबाइल से वीडियो बना रहा है।

महिला ने बाहर खड़े अपने पति को बताया, तो उसने बराबर वाला दरवाजा खोला और देखा कि युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा था। पति और अस्पताल में मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा होते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

महिला के पति ने बताया कि महिला के पिता सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, इसलिए इलाज के लिए गुरुवार सुबह 10 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला अपने बीमार पिता को देखने के लिए जिला अस्पताल आई थी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: सुहागरात पर पत्नी ने दिया जोर का झटका, पति थाने पहुंचा, बोला- बचा लो मुझे साहब!

संबंधित समाचार