Hardoi accident : एनएचआई पर युवक को रौंदते हुए डीसीएम चालक गाड़ी लेकर फरार, गुटखा खरीदने जा रहा था युवक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 हरदोई : जिले के बघौली थाना अंतर्गत फूफा के घर से ट्रैक्टर लेकर लौट रहे शिशुपाल (35) की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बघौली चौराहे पर गुटखा खरीदने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार डीसीएम ने उसे कुचलते हुए निकल गई। आनन-फानन पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बघौली प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, क्षेत्र के बरुआ दाह गांव निवासी शिशुपाल बुधवार को भारामऊ गांव में रहने वाले फूफा आशाराम के घर ट्रैक्टर लेकर गेहूं की मढाई करने के लिए गया था। देर रात वह वापस घर लौट रहा था। लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बघौली चौराहे पर वह ट्रैक्टर रोक गुटखा खरीदने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी एक डीसीएम चालक उसे कुचलते हुए घटनास्थल से भाग निकला। राहगीरों की मदद से पुलिस ने उसे कछौना सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चार भाई शिशुपाल सबसे छोटा था। परिवार में पत्नी ममता के अलावा एक बेटा राज और दो बेटियां सोनम व स्वीटी है।

यह भी पढ़ें:- Operation Langda : पुलिस मुठभेड़ 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था आरोपित 

संबंधित समाचार