कासगंज: लापता युवक का शव तीसरे दिन गंगा में उतराता मिला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। 31 मार्च को गंगा में स्नान करने गया 18 वर्षीय युवक गंगा में लापता हो गया। तीसरे दिन युवक शव गंगा में उतराते हुए मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। युवक अपने दोस्तो के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया हुआ था।
 
अलीगढ़ जनपद के थाना अकराबाद के गांव चिटरोली निवासी भगवान सिंह का 18 वर्षीय बेटा आकाश दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करता है। वह दिल्ली से अपने दोस्त नरेंद्र व शैलेश की रिश्तेदारी में सुन्नगढी गांव में 30 मार्च को आ गया था। 31 मार्च की सुबह आठ बजे वह अपने दोस्त के साथ गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर से बह रही गंगा में स्नान करने के लिए गया था। जहां गंगा में स्नान करते समय वह गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों की चीखपुकार पर मौजूद गोताखोर भी गंगा में तलाशने के लिए कूद पडे़, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। तीसरे दिन बुधवार की देर रात आकाश का शव घटना से दो किलोमीटर दूर पानी में तैरता हुआ मिला है। 

सूचना पर पहुंची सुन्नगढी थाना पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया 31 मार्च की सुबह आकाश नाम का युवक गंगा में डूब गया था । घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जिसका शव बुधवार की देर शाम को बरामद हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनो की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज: प्राइवेट स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किताबों का खेल, अभिभावकों की जेब पर भारी

संबंधित समाचार