कासगंज: चार दिन से लापता युवक का शव नहर से मिलने के बाद हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। ईद उल फितर के पर्व पर खुशी मनाने के लिए झाल के पुल पर गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी बाइक एक अप्रैल को नहर के समीप पड़ी मिली थी। युवक के भाई ने सदर कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर देकर तीन युवकों पर लापता करने का आरोप लगाया था। गुरुवार की सुबह युवक का शव हजार नहर में उतराता हुआ मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

शहर के मुहल्ला नबाब चकईयां गली निवासी 32 वर्षीय मौसम पुत्र कल्लू सिंह ईद उल फितर के अवसर पर अपने दोस्त सलमान और वाहिद, आसिफ के साथ झाल के पुल पर घूमने के लिए गया था, लेकिन दोनो दोस्त अपने घर वापस आ गए, लेकिन मौसम नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई अता पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह नदरई के प्रधान भूपेंद्र सिंह द्वारा सूचना दी कि एक व्यक्ति का शव हजारा नहर में उतरा रहा है। परिजनों के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

परिजनों ने मौसम के शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों द्वारा बताया गया पत्नी शबनम एवं बेटी आशिया उम्र नौ वर्ष बेटा सोहेब उम्र 6 वर्ष का है, जबकि बेटा तीसरा बेटा जोहान तीन वर्ष का है।  इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने परिजनों ने तीन युवको पर लापता करने के आरोप की तहरीर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएंगी।

ये भी पढ़ें  - लखीमपुर खीरी: खेत में लगे कटीले तारों में उलझकर बाइक सवार की गर्दन कटने से मौत

संबंधित समाचार