बदायूं: कमीशन विवाद में बुरी तरह भिड़ी दो एएनएम, विभागीय जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

दातागंज, अमृत विचार: दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात दो एनएमएम में कमीशन के बंटवारे को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हुई। मामला इस हद तक पहुंचा कि दोनों में जमकर मारपीट और गुत्थम गुत्था हुई।

एक एएनएम का मोबाइल भी टूट गया। स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराया। दोनों एएनएम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि दोनों एएनएम की ओर से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं।

जांच की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रिदेश भसीन ने बताया कि दोनों एएनएम में उनके व्यक्तिगत मामले को लेकर मारपीट हुई थी। विभागीय जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: बिजली कटौती बनी काल...टहलने के दौरान छत से गिरकर मौत

संबंधित समाचार