Bareilly: नगर निगम की टीम के साथ मारपीट, अतिक्रमण हटाने पर भड़का दरोगा और उसका परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: बन्नूवाल नगर अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ पीलीभीत में तैनात सीआईडी के दरोगा और परिवार के लोगों ने मारपीट व गाली गलौज की। दरोगा जेसीबी के सामने बेल्ट निकाल कर खड़ा हो गया। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राठी के साथ मौके पर जाकर पुलिस को बुलाया। इसके बाद खुद खड़े होकर अतिक्रमण को जेसीबी से तुड़वा दिया।

निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राठी ने बताया कि वीर सावरकर नगर स्थित छोटी विहार के बन्नूवाल नगर फेस दो में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सड़क निर्माण किया जाना है। यहां निर्माण कार्य में सड़क पर निकले रैंप आदि बाधा बन रहे थे। इसके हटाने के लिए शनिवार की सुबह जेई वीर प्रताप पटेल, सुपरवाइजर व अन्य टीम के साथ पहुंचे। सड़क निर्माण में बाधा बन रहे करीब 100 मीटर से अधिक की रैंप आदि को तोड़ा जाना था।

 जब टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया तो बन्नूवाल नगर में रहने वाले पीलीभीत में तैनात सीआईडी में उपनिरीक्षक, उनके पुत्र और परिवार के सदस्यों ने विरोध करते हुए जेसीबी को रोककर कर्मचारियों और जेई के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज व मारपीट की। इसकी सूचना मिलने पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के साथ हम लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी बुला लकया। इसके बाद उपनिरीक्षक को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।

नगर आयुक्त की सख्ती के बाद दरोगा के तेवर पड़े नरम
रैंप बनाकर सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दरोगा और उसके परिजन नगर आयुक्त के सामने तेवर दिखाने लगे। इस पर नगर आयुक्त ने सख्ती दिखाते हुए मुकदमा लिखाने और पुलिस विभाग से कार्रवाई कराने की चेतावनी दी तो दरोगा के तेवर नरम पड़ गए। आसपास के लोगों ने नगर आयुक्त को बताया कि अतिक्रमण होने के कारण परेशान थे लेकिन दरोगा के सामने किसी की बोलने की हिम्मत नहीं होती थी। वह बात-बात में लड़ जाते थे।
वर्जन

दरोगा और उसके परिजन अतिक्रमण नहीं हटाने दे रहे थे। टीम के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। रैंप सहित अन्य निर्माण को तुड़वा दिया गया है। अगर कोई सरकारी कार्य में बाधा डालेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त।

यह भी पढ़ें-  बरेली में हादसा: टाइल्स लदा ट्रक ई- रिक्शा पर पलटा, एक की मौत, अन्य घायल

संबंधित समाचार