Bareilly: खुशखबरी...रोडवेज में होगी महिला परिचालकों की भर्ती, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए परिवहन निगम अनुबंध पर महिलाओं को परिचालक के पद पर रखेगा। इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन, एनएसएस, एनसीसी कैडेट, स्काउट-गाइड को वरीयता मिलेगी। उन्हें पांच फीसदी अलग से आरक्षण दिया है। 

भर्ती प्रक्रिया 8 अप्रैल को क्षेत्रीय कार्यशाला सेटेलाइट बस अड्डे पर रोजगार मेला लगाकर की जाएगी। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर परिवहन निगम ने आउट सोर्सिंग के माध्यम से परिचालक भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। पहले यह प्रक्रिया जनवरी से फरवरी माह के बीच होनी थी, लेकिन कुंभ के चलते यह पूरी नहीं हो सकी। अब शासन से इसे पूरा करने के लिए फिर से हरी झंडी मिल गई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसएसपी ने 5 को किया निलंबित

संबंधित समाचार