बाराबंकी में जहरीला गेहूं खाने से मोर समेत 20 पक्षियों ने गवांई जान, चार पर प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : देवा रेंज के मऊजानीपुर गांव में खेत में छिड़के गए जहरीले गेहूं के दानों से राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित 20 पक्षियों की मौत हो गई। घटना का पता तब चला जब ग्रामीणों ने खेत के किनारे लगे बाग में पक्षियों के शव देखे। कुछ कुत्ते मृत पक्षियों को घसीटते हुए भी दिखाई दिए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

जांच में पता चला कि फसल को बचाने के लिए गेहूं में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था। इससे एक मोर, 13 कौए, एक वनमुर्गी, दो तीतर, एक महोक और दो धूसर पंडूब चिड़ियों की मौत हुई। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. खिलाड़ी शंकर ने मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम किया। मौत का सटीक कारण जानने के लिए विसरा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। वन विभाग ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोपी जितेंद्र वर्मा उर्फ गुड्डू, कुलदीप कुमार उर्फ अंबुज, राजाराम रावत उर्फ रजाक और अमर सिंह वर्मा ने अपने खेतों में जहरीला गेहूं छिड़का था। सभी आरोपी मऊजानीपुर गांव के रहने वाले हैं। कार्रवाई में डिप्टी रेंजर प्रशांत कुमार, वन दरोगा सुनील कुमार चौहान, वनरक्षक सुरेंद्रनाथ सैनी और गौरव पाठक समेत अन्य वनकर्मी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-नीदरलैंड-भारत के सहयोग से बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, डच वैज्ञानिक ने जोप वैन वैलन किया निरीक्षण

संबंधित समाचार