पुलिस की लापरवाही या सांटगांठ‌? बदायूं में चोरी के आरोपी को छोड़ने का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

म्याऊं, अमृत विचार: थाना अलापुर क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक नितिन कुमार सारस्वत ने बताया कि कॉलेज में तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है। उन्होंने थाने पर पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।

जिसपर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं कुछ दिन पहले बैट्री चोरी करते समय एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था। पुलिस ने शाम तक आरोपी युवक को बैठाकर रखा। 

फिर एक दारोगा ने उसे छोड़ दिया। जानकारी होने पर प्रबंधक ने दारोगा से पूछा। दारोगा ने कहा कि आरोपी नशे में था। जिसके चलते छोड़ दिया। प्रबंधक का आरोप है कि पुलिस ने सांठगाठ करके आरोपी को छोड़ा है। सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई होगी। 

ये भी पढ़ें- बदायूं: अपहरण करके बांधकर डाला, कराहने की आवाज आई तो बंधनमुक्त हुआ युवक 

संबंधित समाचार