UP Board ने स्टूडेंट्स को दिया संसोधन का मौका, ठीक करें अपनी एजुकेशनल डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के संसोधन का एक और मौका दिया है। परीक्षार्थियों शैक्षिक विवरणों में यदि नाम, माता,पिता के नाम में जन्मतिथि, जेंडर, जाति, फोटो आदि का संशोधन बाकी है तो संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य बोर्ड की वेबसाइट पर नौ अप्रैल की शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानाचार्य को निर्धारित प्रारूप पर संशोधन को भली-भांति अंकित कर सत्यापित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुमोदन प्राप्त कर वेबसाइट पर पुनः लॉगइन कर संसोधन प्रारूप एवं सभी आवश्यक साक्ष्य व प्रपत्र को अपलोड करेंगे। सचिव भगवती सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है कि संशोधन से संबंधित आवश्यक साक्ष्य और प्रपत्र देने पर ही अनुमोदन प्रदान करें। परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को इसको लेकर समस्या न हो, इसलिए बोर्ड ने संशोधन के लिए यह अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन पूरा कर लिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल परीक्षार्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 24 फरवरी 2025 से लेकर 12 मार्च 2025 तक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था। इस वर्ष दोनों कक्षाओं के मिलाकर करीब 54,37,233 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ेः लखनऊः किराएदार पर लगा 15 लाख का हर्जाना, 30 साल पुराने मुकदमे पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

संबंधित समाचार