लखीमपुर खीरी: नए डिब्बे में निकला पुराना मोबाइल, देखकर खरीदने वाले युवक के उड़े होश

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः गांव पाल अभय कचनार निवासी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि उसने मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी गोला में अलीगंज रोड पर इमरान मोबाइल शाप से चार दिसंबर 2024 को खरीदा था। दुकान पर काम करने वाला उनकी जान पहचान का था, लेकिन उसने छल कपट करके पुराना इस्तेमाल मोबाइल सील पैक कराकर दुकान से 72 हजार रुपये कीमत बताई।

पीड़ित ने एक हजार रुपये नकद और 71 हजार रुपये खाते से आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। डिब्बा जब घर जाकर खोला तो पुराना माबाइल निकला। उसने शाहजहांपुर चावला सेल्स एंड सर्विस सेंटर पर जांच कराई, तो उन्होंने भी पुराना मोबाइल होने की पुष्टि की।

जब वह पुनः दुकान पर आए और पुराना मोबाइल देने का उलाहना दिया तो इमरान मोबाइल शाप के प्रोप्राइटर इमरान और मुनाजिर ने उनके साथ अभद्रता की। जान माल की धमकी दी है। कोतवाली गोला पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों के नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: डॉक्टर ने कहा अनपढ़ गंवार तो भड़का तीमारदार...सीएचसी पर खूब हुआ हंगामा

संबंधित समाचार