Lucknow News : मस्जिद में घुसे दो सियार, वनविभाग ने एक को किया रेस्क्यू, दूसरा गच्चा देकर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Knock of Lucknow Jackal : पुराने शहर में उस वक्त शोर शराबे के साथ भगदड़ होने लगी, जब दो सियार को लोगों ने मस्जिद के अंदर घुमाता देखा। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और सियार को देखने के लिए एक हुजूम जमा हो गया। जिसके बाद मौजूद भीड़ ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वनविभाग से सम्पर्क किया। वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन में एक सियार को पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी वनकर्मियों को गच्चा देकर वहां से भाग निकला। इस दौरान वनविभाग ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे डरें नहीं, लेकिन सतर्क रहें। 

दरअसल, सोमवार रात करीब एक बजे चौक कोतवाली अंतर्गत पाटा नाला पुलिस चौकी के ठीक सामने डोर वाली गली की मस्जिद में दो सियार घुस आए। जिससे स्थानीय लोग में हड़कम्प मच गया। उत्सुक लोगों ने सियार को मजिस्द में चहलकदमी करते देख फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने फौरन वनविभाग को मामले की जानकारी देते हुए उन्हें बुलाया। पुलिस के सहयोग से वनकर्मियों ने एक पिंजरे में सियार को कैद कर लिया। जबकि दूसरा सियार पुलिस और वनकर्मियों की टीम को चकमा देकर वहां से भाग निकला। वनविभाग का कहना है कि दूसरे सियार की तलाश चल रही है। जल्द ही सियार को सुरक्षित रेस्क्यू किया जाएगा। कहीं, कॉलोनी में रहने वाले लोग बुजुर्गों और छोटे बच्चों को लेकर चिंतित है। घनी आबादी में सियार की दस्तक से लोग बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। ऐसे में वनविभाग का कहना है कि सियार के घुसने का कारण संभवतः भोजन या आश्रय की तलाश हो सकता है। स्थानीय लोगों को सतर्कता बतरने की अपील की है। कहाकि, अगर किसी को भी सियार दिखाई पड़े तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें। एहतियातन के तौर पर मस्जिद के आसपास पुलिस तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें:- Lucknow News: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, शव को छोड़कर पति भागा

संबंधित समाचार