पीलीभीत : एनआईए ने पूरनपुर में लगाया 10 लाख के इनामी कुलवीर का फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पता बताने वाले को मिलेगी इनाम की राशि, गुप्त रखी जाएगी पहचान

पूरनपुर, अमृत विचार। कोरोना के समय पूरनपुर क्षेत्र में तीन साल बिताने वाले आरोपी की एनआईए को तलाश है। कोतवाली के बाहर उसका पोस्टर चस्पा किया गया है। उसकी जानकारी देने वाले को दस लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।

बता दें कि कुलवीर सिंह सिद्धू पर दस लाख रुपये इनाम घोषित है। कुलवीर सिंह हरियाणा के यमुनानगर थाना क्षेत्र के खरवान गांव का रहने वाला है। लंबे समय से वह फरार है। जांच के दौरान ये पूर्व में ही सामने आ चुका है कि कोरोना काल में कुलवीर सिंह सिद्धू पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गजरौला जप्ती में भी करीब दस महीने तक रहा था। उसके बाद फर्जी पासपोर्ट के जरिए वह ग्रीस चला गया। आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता होने से राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी उसकी तलाश कर रही है। अब पूरनपुर में कोतवाली के बाहर इनामी कुलवीर का फोटो चस्पा किया गया है। इसमें कुलवीर का पता बताने वाले को दस लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है। पोस्टर में एनआईए के कंट्रोल रुम का नंबर भी दिया गया है। आरोपी कुलवीर का पता बताने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

मुठभेड़ में ढेर तीन आतंकियों से भी जुड़े थे तार
बता दें कि पंजाब की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर अठारह दिसंबर 2024 को हैंडग्रेनेड से हमला करने के बाद तीन खालिस्तानी आतंकी गुरविंदर सिंह, जसनप्रीत सिंह और वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पूरनपुर आकर छिप गए थे। उनकी लोकेशन ट्रेस करते हुए पंजाब पुलिस की टीम पीलीभीत के पूरनपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी थी। जिसके बाद 23 दिसंबर की सुबह हुई पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर हो गए थे। पूरनपुर के हरजी होटल में ढेर हुए तीनों आतंकियों के रुकने की पुष्टि हो चुकी है। होटल में रुकवाने के लिए आतंकियों की मदद करने समेत अन्य आरोप में गजरौला जप्ती गांव निवासी जसपाल उर्फ सनी को भी जेल भेजा गया था। जांच में सामने आया था कि सनी को तीनों आतंकियों की मदद करने के लिए विदेश में बैठे दस लाख के ईनामी आतंकी सिद्धू ने ही कहा था।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत : आखिर क्यों कम हो रही गेहूं खरीद, केंद्रीय टीम ने परखीं व्यवस्थाएं

संबंधित समाचार