मुरादाबाद : 'बुलडोजर अपराधियों और भूमाफिया के लिए है, व्यापारियों के लिए नहीं', शहर विधायक ने कार्रवाई को रुकवाने का दिया आश्वासन 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मंडी आढ़तियों को शहर विधायक ने कार्रवाई रुकवाने का दिया आश्वासन, मुख्यमंत्री तक मंडी आढ़तियों की समस्या लेकर जाएंगे: नगर विधायक

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडी समिति में प्रशासन की ओर से व्यक्तिगत तरीके से कराए गए पक्का निर्माण गिराने की कार्रवाई को गुरुवार को शहर विधायक रितेश गुप्ता ने मंडी समिति में आढ़तियों के बीच गलत बताकर निंदा की है। विधायक ने कहा मुख्यमंत्री ने मंडी में बुलडोजर चलाने के लिए नहीं कहा है। प्रशासनिक अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर कार्रवाई को रोकने की बात कही और आढ़तियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री तक पहुंचाकर समाधान कराएंगे। विधायक ने कहा कि सरकार ने बुलडोजर अपराधियों की अवैध संपत्ति पर चलाने के लिए कहा है न कि व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर।

गुरुवार को नगर विधायक रितेश गुप्ता बुलडोजर कार्रवाई से परेशान मंडी समिति में आढ़तियों के बीच पहुंचे। उन्हें सैंकड़ों की संख्या में मंडी के व्यापारियों की तीनों यूनियन के आढ़तियों ने अपनी समस्या बताई। विधायक ने मंडी में आढ़तियों के प्रतिष्ठानों पर चले बुलडोजर पर अफसोस जाहिर किया। जिलाधिकारी से वार्ता कर बुलडोजर कार्रवाई को बंद कराने के लिए कहा। मंडी आढ़तियों के पास दुकानें न होने और टीन शेड डाले जाने के लिए मंडी प्रशासन को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि 44 एकड़ जमीन में मात्र 200 दुकानें बनी है और मंडी प्रशासन ने 500 से अधिक लाइसेंस जारी किए है। तो उन्हें दुकानें देने की व्यवस्था करना भी मंडी प्रशासन की जिम्मेदारी है। 

उन्होंने मंडी समिति में चल रही समस्या को मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री तक पहुंचा कर समाधान कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सब्जी आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह सैनी, महामंत्री हरिओम गुप्ता, संरक्षक सुशील सिंह, मंडल अध्यक्ष मिथुन शर्मा , सरदार जयपाल सिंह उप्पल, मनोहर लाल, अनु गुप्ता, राज सिंह , मोहम्मद हारून, राजकुमार सैनी व दूसरी यूनियन के अध्यक्ष प्रीतम सिंह फल मंडी से जिकरान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Moradabad : सीबीआई के रडार पर जिले के 10 से ज्यादा लोग, जल्द ही टीम करेगी संदेह के घेर में आए लोगों की धरपकड़

संबंधित समाचार