Moradabad : सीबीआई के रडार पर जिले के 10 से ज्यादा लोग, जल्द ही टीम करेगी संदेह के घेर में आए लोगों की धरपकड़

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर में सीबीआई टीम की छापेमारी से जिले में हड़कंप मचा रहा। सीबीआई के रडार पर लगभग 10 से ज्यादा लोग बुधवार को भूमिगत रहे। माना जा रहा है कि जल्द ही सीबीआई की टीम संदेह के घेरे में आए लोगों की धरपकड़ की कार्रवाई करेगी।

बुधवार सुबह कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर में सीबीआई की टीम ने भारी पुलिस बल और बैंक अधिकारियों के साथ तीन युवकों के घरों पर छापा मारा। लगभग आठ घंटे तक छापेमारी की कार्रवाई की गई। शुरुआत में गांव के लोग किसी अनहोनी की आशंका में घिर गए। चर्चाओं का भी बाजार गर्म रहा। आसपास भीड़ का दबाव बढ़ने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों को अपने-अपने घरों को जाने की हिदायत दी। बाद में उन्हें पता चला कि फर्जी बैंक खातों से सरकारी धान बेचकर उसकी एवज में मिले धन को निकालने का निकला। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

वहीं दूसरी ओर कुंदरकी में सीबीआई टीम की छापेमारी की सूचना पुलिस अधिकारी भी दबाए रहे। देर रात एसएसपी ने पुष्टि की। सूत्रों के अनुसार जिले का एक युवक इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड हो सकता है। उसने ही जिले के ही महमूदपुर माफी गांव निवासी एक व्यक्ति को भरोसे में लेकर उसे सरकारी धान बेचकर फर्जी खातों के जरिए रुपए निकाले जाने की बात कही। उसने कहा कि इसके लिए लोगों के बैंक खाते खुलवाने होंगे, जिससे धान बेचकर पैसे ट्रांसफर किए जा सकें। वहीं सूत्रों की माने तो फर्जीवाड़े को अंजाम देने में 20 खातों का इस्तेमाल किया गया। सीबीआई पूछताछ के लिए उन्हें जल्द बुला सकती है। सूत्रों का कहना है कि यह फर्जीवाड़ा मुरादाबाद और संभल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मंडल के अलावा भी कई अन्य राज्यों और जनपदों में फैला है।

ये भी पढे़ं : बैंक खातों में करोड़ों आने के मामले में मुरादाबाद-संभल में सीबीआई छापा

संबंधित समाचार