लखीमपुर खीरी: अग्निकांड पीड़ितों से मिलीं डीएम...आंधी-बारिश से बर्बाद फसलों का लिया जायजा
गोला, मितौली व लखीमपुर तहसील के 12 पीड़ित किसानों को दिया तत्काल मुआवजा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। तहसील गोला के गांव खजुहा, परगना कुकरा में बुधवार को अचानक लगी भीषण आग ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। इस आगजनी की घटना में कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आंधी के कारण आग ने देखते ही देखते कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर प्रशासन हरकत में आया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने खुद प्रभावित क्षेत्र में जाकर खेतों में लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। उनके साथ एडीएम संजय कुमार सिंह, तहसीलदार सुखवीर सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व टीम भी मौके पर मौजूद रही।
डीएम ने गांव पहुंचकर पीड़ित किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को फसल क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार कराकर तत्काल प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाया। जिले में बुधवार शाम में हुई आगजनी की घटनाओं से प्रभावित किसानों को गुरुवार को प्रशासन की तरफ से बड़ी राहत दी गई। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर लखीमपुर सदर, मितौली और गोला तहसील के किसानों को फसल क्षति के एवज में सरकार द्वारा अनुमन्य धनराशि के चेक प्रदान किए गए। गोला तहसील के ग्राम खजुहा में भीषण अग्निकांड में प्रभावित फसलों के रकबे के आधार प्रभावित किसान कुलवीर कौर, ओपेंद्र सिंह, जशमेल सिंह को 50-50 हजार, सतवंत सिंह, संदीप सिंह, जसबीर कौर को 40-40 हजार, बलजीत कौर को 12,150 रुपये और हरजीत सिंह को 14,550 की अनुमन्य सहायता राशि दी गई।
उधर, मितौली तहसील के गांव अलियापुर व महुआढाब में आंधी-तूफान से फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत एसडीएम रेनू मिश्रा और तहसीलदार भीमसेन ने किसान सुधा देवी को 0.390 हेक्टेयर फसल क्षति पर 11,700 रुपये और ब्रजराज सिंह को 0.150 हेक्टेयर नुकसान पर 4,500 रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
लखीमपुर तहसील सदर के ग्राम खजुहा परगना पैला तहसील लखीमपुर में बुधवार रात्रि हुए अग्निकांड में गन्ने की फसल की क्षति हुई। एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, मंडी समिति प्रशासक अमिता यादव और तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह ने सुशील कुमार को 3,220 रुपये व बाबूराम को 6,119 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
