शाहजहांपुर: मानसिक रूप से परेशान जेई की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में सिचाई विभाग के जेई की पत्नी ने कमरे में साड़ी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली है। परिवार वालों ने सुबह उसका शव लटका हुआ देखा। वह दो माह से मानसिक रुप से बीमार थी। उसका इलाज चल रहा था। सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारा।
 
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला सदर बाजार निवासी प्रदीप कुमार सिचाई विभाग जेई के पद पर कार्यरत है और उनकी पोस्टिंग बरेली में है। बुधवार को ड्यूटी करने के बाद बरेली में रुक गए। उसकी पत्नी 45 वर्षीय गोल्डी अपने दो बच्चों और सास-ससुर के साथ रहती है। गोल्डी ने बुधवार की शाम खाना बनाया और सभी को खाना खिलाया। वह बच्चों को लेकर रात दस बजे एक कमरे में सोने के लिए चली गयी। गुरुवार की सुबह छह बजे उसकी सास झाड़ू लगाने के लिए उठी। उन्होंने देखा कि उसकी बहू का शव एक कमरे में कुंडे से साड़ी के फंदे से लटका हुआ है। 

उसने शोर मचाया तो मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर उसके पति प्रदीप कुमार आ गए। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने मृतक के पति से जानकारी की। प्रदीप ने बताया कि उसकी पत्नी दो माह से मानसिक रूप से बीमार थी और एक डाक्टर से उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मायके वालों की तरफ से कई तहरीर नहीं आई है और जांच की जा रही है। 

बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल 
प्रदीप की शादी वर्ष 2009 में उरई जिले की गोल्डी के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे सौर्य और कुशाग्र है। दोनों बच्चें पढ़ते हैं। परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम सबसे हंसकर बोल रही थी और बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाया था। इधर उसके मायके वालों को सूचना दे दी गयी है। मौत की खबर से दोनों बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है।

संबंधित समाचार