कानपुर देहात में आकाशीय बिजली से मैथा व रसूलाबाद में दो किसानों की मौत: परिजन बदहवास, बोले...
पुलिस व तहसील अधिकारियों ने मौके पर छानबीन
कानपुर देहात, अमृत विचार। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मैथा व रसूलाबाद क्षेत्र में दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस व तहसील अधिकारियों ने मौके पर छानबीन की है। पहली घटना में मैथा तहसील क्षेत्र के भीखर गांव के किसान राजेंद्र प्रजापति (55) गुरुवार सुबह खेत पर अपनी फसल देखने गए थे। इसी बीच बारिश होने लगी और बिजली भी कड़कने लगी। तभी किसान राजेंद्र आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पत्नी माया व लड़कों दीपांशु, हिमांशू आदि का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सूचना पर लेखपाल सुजीत सिंह, कानूनगो नंदकिशोर, नायब तहसीलदार अनिरुद्ध कुमार व भाऊपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार, ग्राम प्रधान भरत सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि लकी सिंह मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि भीखर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान राजेंद्र की मौत की जानकारी पर जांच की गई है। परिजनों को नियमानुसार सहायता दिलाई जाएगी।
वहीं रसूलाबाद क्षेत्र के दलिकपुर महाराजपुर में गुरुवार सुबह खेतों पर किसान होरीलाल (55) अपने खेतों पर गेहूं काटने के लिए गए थे। इसी दौरान मौसम खराब होने पर बारिश होने लगी। जिससे बचाव के लिए होरीलाल निकट ही खड़े ज्ञान सिंह के जामुन के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में वह आ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है और मृतक की पत्नी माया देवी, पुत्र रामपाल, रामकिशोर आदि का रो-रोकर बुरा हो गया। जानकारी पर तिस्ती चौकी इंचार्ज कृपाल सिंह ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हके लिए भेजा है। वहीं एसडीएम सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर वह तहसीलदार संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जांच के बाद किसान की मौत आकाशीय बिजली से होना प्रतीत हुई है। दैवीय आपदा राहत कोष से सहायता दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में बीमारी से हारे वृद्ध ने फांसी लगा दी जान: न्यूरो की समस्या से थे पीड़ित, शव लटका देख चीख पड़ा भांजा...
