Unnao: एक ही पेड़ की दो डालों पर फंदे से लटककर प्रेमी युगल ने दी जान, परिजनों के शादी से मना करने पर अवसाद में थे दोनों

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। परिजनों के शादी से इनकार करने पर सजातीय प्रेमी-युगल ने एक पेड़ की अलग-अलग डालों में दुपट्टे के फंदे से लटककर जान दे दी। दोपहर में वहां से निकले ग्रामीणों में शव लटके देख सनसनी फैल गई। जानकारी पर पहुंचे परिजन शव देख बेहाल हो गए। सूचना पर पहुंचे सीओ ने जांच की। इसके बाद शवों को नीचे उतरवाकर मोर्चरी भेजा गया। 

आसीवन थानाक्षेत्र के कुरेमऊ गांव के मजरा में लोचनखेड़ा गांव निवासी प्रेमी-युगल की प्रेम कहानी का गुरुवार को दुखद अंत हो गया। इसे लेकर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। जानकारी के अनुसार गांव लोचनखेड़ा निवासी पंकज (19) पुत्र बउवन का अपने पड़ोस में रहने वाली सजातीय युवती चावली (19) पुत्री सुरेश से कई साल से प्रेम-संबंध था। पड़ोसी होने के नाते दोनों साथ खेलकर बड़े हुए और इसी बीच उनमें प्रेम-संबंध हो गए। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन उनके बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर दोनों के परिजनों ने इसका विरोध किया। 

लेकिन पंकज व चावली शादी करने पर अड़े रहे। इस पर दोनों के परिजनों ने अलग-अलग जगह उनका रिश्ता तय कर दिया। इससे आहत होकर दोनों गुरुवार को अपने घरों से निकले और गांव के बाहर शिव बालक की बाग पहुंचे। जहां लगे आम के पेड़ की अलग-अलग डालों पर चावली ने दुपट्टे व पंकज ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वहां से निकले ग्रामीणों ने उनके शव लटके देखे तो उनके होश उड़ गए। बात फैलते ही वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। 

सूचना पर पहुंचे परिजन शव देख बिलख उठे। सूचना पर सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने जांच कर परिजनों से जानकारी ली। फोरेंसिक जांच कराकर शव मोर्चरी भेजे गये। एसओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को फंदे से उतरवाकर मोर्चरी भेजा गया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अभी किसी पक्ष का कोई आरोप नहीं है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि प्रेमी-युगल के शव फंदे से लटके मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Metro: मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो परिचालन को मिली मंजूरी, रूट पर पहले दिन से ही एटीओ मोड पर चलेगी ट्रेन

 

संबंधित समाचार