बाराबंकी: खून से लथपथ मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस
कोठी/बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर खून से लथपथ मिला। घर वापस लौटने पर पति को इस घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी, सीओ भी पहुंच गए, वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटनास्थल से खून व मिट्टी आदि नमूने एकत्र किए गए हैं। महिला की गला काटकर हत्या करने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के लालापुरवा मजरे सेमरावां गांव की निवासी राजकुमारी धीमान (35) पत्नी सूरजलाल धीमान गुरुवार सुबह घर के अंदर अकेली थी। उसे कुछ माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास मिला था। पति सूरजलाल काम की तलाश में घर से बाहर निकला मगर बारिश के चलते काम न मिलने पर कुछ घंटे में वह घर लौट आया। घर के अंदर कमरे में दाखिल होने पर उसने पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा देखा। वह चीखते हुए घर से बाहर की ओर भागा। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
वहीं सूचना मिलने पर एसपी दिनेश सिंह, एडिशनल एसपी डॉक्टर अखिलेश नारायण, सीओ हैदरगढ़ समीर सिंह, असंद्रा इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी, कोठी थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून व मिट्टी आदि के नमूने एकत्र किए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया महिला की गला काटकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। मृतका के पिता नन्हा निवासी भुअराकला थाना मसौली से मौके पर पहुंच गए, उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि धारदार हथियार से महिला की हत्या की गई है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: आकाशीय बिजली गिरने से नीम के पेड़ में लगी आग, मचा हड़कंप
