कानपुर में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़: शातिर ने झोंका फायर, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, अपराधी पर 11 मुकदमे दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान रोकने पर बदमाश ने फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम नितिन उर्फ चंद्रशेखर बताया। बदमाश तार कटिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। नितिन पर 11 मुकदमे दर्ज थे। इतना ही नहीं, वह बिधनू से तीन मुकदमों में वांछित भी चल रहा था। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश के गैंग के दो शातिर मौके से फरार हो गये।
ये भी पढ़ें- Kanpur में फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने साझा किए अनुभव, बोलीं- चुनौती भरे रोल से कभी भी डरी नहीं
